A UNIT OF MAHAVIR COMPUTERS
STUDENT HELPLINE : 09931083325

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007-

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन के द्वारा विकसित किया गया ऑफिसियल कार्यों को पूरा करने का ग्रुप पैकेज है| इसे सन 2007 में लांच किया गया था|

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 के एप्लीकेशन प्रोग्राम-

  1. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड 2007 (Word)
  2. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल 2007 (Excel)
  3. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पॉवरपॉइंट 2007 (Powerpoint)
  4. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेस 2007 (Access)
  5. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस आउटलुक 2007 (Outlook)

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड 2007-

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड या विनवर्ड (Winword) एक वर्ड प्रोसेसिंग पैकेज है| इसके मदद से आप पर्सनल या ऑफिसियल लेटर्स, रिपोर्ट या डाक्यूमेंट्स को बना सकते है, सुधार सकते है, सुरक्षित कर सकते है, छाप सकते है तथा इन्टरनेट पर पब्लिश कर सकते है|

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड 2007, पूरी दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और सबसे शक्तिशाली वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है| इसके बिना आज के समय में वर्ड प्रोसेसिंग कार्यों को पूरा करना बहुत ही कठिन है|

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड 2007 को खोलना-

  1. स्टार्ट बटन पर क्लिक करें|
  2. ऑल प्रोग्राम पर क्लिक करें|
  3. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फोल्डर पर क्लिक करें|
  4. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड 2007 को चुनें|
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड 2007 को शुरू करना

Please Follow and Like us: